Thursday, November 21, 2024
Home देश 2 दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री आवास में हुआ सेरेमोनियल वेलकम

2 दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रिया पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री आवास में हुआ सेरेमोनियल वेलकम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

ऑस्ट्रिया: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने 2 दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रिया में हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात ऑस्ट्रिया के पीएम आवास में मोदी का गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। यहां उनका सेरेमोनियल वेलकम हुआ। वहां पहुंचने पर मोदी ने विजिटर्स बुक में अपने हस्ताक्षर भी किए। इस दौरान ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर उनके साथ रहे। बता दें कि जब प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट से होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचे तो वहां उन्होंने भारतवंशियों से मुलाकात की। होटल में उनका स्वागत यहां वंदे मातरम की धुन बजाकर किया गयाा।

यहां पीएम मोदी और ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के बीच व्यापार को लेकर चर्चा भी चल रही है। बीती रात प्रधानमंत्री मोदी स्टेट डिनर के लिए ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मिलने पहुंचे। इस दौरान नेहमर ने मोदी के साथ सेल्फी भी ली। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिली है कि पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वान डर बेले से भी मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वह वियना में रह रहे भारतीय लोगों को भी संबोधित करेंगे। गौर करने योग्य बात यह भी है कि मोदी 41 साल बाद ऑस्ट्रिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इनसे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1983 में ऑस्ट्रिया दौरे पर गई थीं।

You may also like

Leave a Comment