Friday, October 18, 2024
Home एजुकेशन HMV में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का हुआ आयोजन

HMV में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का हुआ आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्प्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर रिसोर्स पर्सन फैशन ब्रांड ‘द वायलेंट ड्रैसर’ की मालिक तथा हेड डिज़ाइनर दलजीत कौर उपस्थित थे। उन्होंने विस्तारपूर्वक डिज़ाइन संभावनाओं तथा बिजनेस स्टार्टअप आइडिया पर चर्चा की।

वहीं सेशन में प्रमुखता से फैशन इंडस्ट्री के बदलाव, इनोवेटिव बिजनेस मॉडल, तकनीक का प्रयोग आदि पर विचार किया गया। इसके अतिरिक्त डिज़ाइन स्किल, मार्केटिंग स्ट्रेटजी ब्रैडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, विजुअल असिस्टेंट, सोशल मीडिया आदि पर भी बात की गई। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को वर्कशाप की सफलता पर बधाई दी। विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य रवनीत कौर, मनिका व रीतिका भी उपस्थित थी।

You may also like

Leave a Comment