Sunday, November 9, 2025
Home एजुकेशन मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए कार्यालय का किया गया उ‌द्घाटन

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए कार्यालय का किया गया उ‌द्घाटन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए नए कार्यालय का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह और वरिष्ठ विभागाध्यक्षों द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस कार्यालय में नौ केबिन बनाए गए हैं, जो विभिन्न छात्र-संबंधी प्रशासनिक कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे, जैसे-स्टूडेंट क्लर्क, फीस क्लर्क, डिस्पैच सेक्शन, स्टूडेंट वेलफेयर, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, डेवलपमेंट फंड, स्टेनो विंग, अकाउंट्स विंग आदि। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया कि पुराने कार्यालय का नवीनीकरण करके नए केबिन छात्रों और स्टाफ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।

इस अवसर पर दफ्तर का स्टाफ बहुत खुश दिखाई दे रहा था और एक-दूसरे से कह रहा था कि इस सुंदर कार्यालय में बैठकर हमारे विभाग की कार्यक्षमता और भी बढ़ जाएगी। प्रिंसिपल डॉ. जग रूप सिंह और वरिष्ठ विभागाध्यक्षों ने कार्यालय इंचार्ज सुशील कुमार, वरिष्ठ अकाउंटेंट शशि भूषण, अजय दत्ता (ड्राफ्ट्समैन), प्रदीप कुमार, गुरमीत सचदेवा, किरण, गुरप्रीत कौर, नेहा, नरेश, प्रताप चंद, देव मनी, रशपाल सिंह और सुनील को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment