Sunday, October 12, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स में मदर्स डे सेलिब्रेशन: मदर्स और बच्चों का एक साथ आनंददायक मूवी टाइम

इनोसेंट हार्ट्स में मदर्स डे सेलिब्रेशन: मदर्स और बच्चों का एक साथ आनंददायक मूवी टाइम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स ने अपने सभी पाँचों स्कूलों- ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, नूरपुर रोड, कपूरथला रोड तथा सेंट्रल टाउन में अर्ली लर्निंग चाइल्ड-केयर सेंटर में ‘मॉम्स डे आउट- मूवी टाइम’ को बड़े उत्साह के साथ मनाया। यह कार्यक्रम मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें मदर्स और उनके बच्चों को एक-दूसरे से जुड़ने और साथ में गुणवत्तापूर्ण समय बिताने का एक विशेष अवसर प्रदान किया गया।

प्री-प्राइमरी (इनोकिड्स) से ग्रेड 1 तक के छात्रों की मदर्स को स्कूल मैनेजमेंट द्वारा आमंत्रित किया गया तथा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। क्यूरो मॉल में इनसाइड आउट-2 मूवी की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां मदर्स और बच्चों ने एक मनोरंजक और दिल को छू लेने वाली भावनात्मक मूवी का आनंद लिया। इस कार्यक्रम को मदर्स की ओर से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली। कई मदर्स ने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे सुखद और यादगार क्षणों में से एक रहा, जिसे उन्होंने अपने बच्चों के साथ बिताया।

फिल्म के साथ-साथ कई मनोरंजक गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिससे बच्चों को अपनी मदर्स के साथ अपने गहरे और प्यार भरे रिश्ते को मनाने का अवसर मिला। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की सीएसआर डायरेक्टर डॉ. पलक गुप्ता बौरी ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी मदर्स ने इस तरह के विचारशील और आनंददायक कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूल मैनेजमेंट के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment