Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन KMV कॉलेजिएट स्कूल द्वारा जोश और उत्साह के साथ मनाया गया Mother’s DAY

KMV कॉलेजिएट स्कूल द्वारा जोश और उत्साह के साथ मनाया गया Mother’s DAY

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के के.एम.वी. कॉलेजीएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा मां दिवस पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियों में 10+1 तथा 10+2 (आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस) की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मां के स्वरूप को सबसे ऊपर बताया। छात्राओं ने जहां पोस्टर्ज़ एवं कार्ड्स बनाकर मां और बच्चों के रिश्ते तथा अद्भुत प्यार को दर्शाने की कोशिश की। वहीं साथ ही कविता उच्चारण तथा डेक्लामेशन के द्वारा मां की ममता तथा मां की गोद के स्नेह की अहमियत को बताते हुए मां के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर सभी को मां दिवस की मुबारकबाद देते हुए कहा कि प्रत्येक के जीवन में मां की विशेष भूमिका है। किसी भी बच्चे के लिए पहला अध्यापक उसकी मां ही है, जो उसे अपने प्यार तथा अपनेपन के साथ जीवन मूल्यों से वाकिफ करवाती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समूह कन्या महाविद्यालय उन सभी माओं को सजदा करता है जिन की विभिन्न कुर्बानियां इंसान की जीवन-जाच का आधार बनती हैं।

इसके अलावा उन्होंने वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल, डॉ. मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा
समूह टीम के द्वारा इस आयोजन के लिए किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

You may also like

Leave a Comment