

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल ने अपने प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वी. के. वासुदेव पधारे, जिनके साथ डॉ. स्वपन सूद और डॉ. सीमा सूद ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इनके साथ मानव सहयोग स्कूल के अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा तथा अन्य विशेष अतिथियों में डॉ. सुषमा चोपड़ा , विमल जैन , विनेश जैन, संदीप जैन, अशोक वर्मा और राकेश बाली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के चारों हाउस के विद्यार्थियों ने मिलकर मार्च पास्ट करते हुए तिरंगे को सलामी दी। विद्यार्थियों के एक समूह ने मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को समर्पित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से संबंधित गीत और नृत्य प्रस्तुत कर भारत माता को नमन किया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. स्वपन सूद द्वारा विद्यालय की नव-निर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। अंत में मानव सहयोग स्कूल के अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा जी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और यह आशा व्यक्त की कि विद्यालय का प्रत्येक विद्यार्थी मातृभूमि की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहे।
अपने संबोधन के दौरान मुख्य अतिथि ने सभी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे नशे जैसी भयानक त्रासदी से हमेशा दूर रहें और अपने अंतर्निहित कौशलों के माध्यम से अपने जीवन को उत्कृष्ट बनाने का हर संभव प्रयास करें, ताकि वे देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
