Friday, February 21, 2025
Home एजुकेशन मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर को मिला “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार”

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के लेक्चरर को मिला “सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार”

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर विभाग के प्रभारी प्रिंस मदान को आईएसटीई-2024 के 54वें वार्षिक सम्मेलन में पंजाब के सर्वश्रेष्ठ पॉलिटेक्निक शिक्षक-2024 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम रोपड़ स्थित लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया। इस समागम में आईएसटीई के प्रधान डॉ. प्रताप सिंह के.देसाई और कार्यकारी सचिव डॉ. एस.एस. मल्ली शामिल हुए।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगरूप सिंह ने इस मौके पर, छात्र अध्याय सलाहकार डॉ. राजीव भाटिया एवं सभी विभागाध्यक्षों ने डॉ प्रिंस मदान को बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल जगरूप सिंह ने राजकुमार मदान को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में श्री प्रिंस मदान को कॉलेज के वार्षिक समारोह में भी सम्मानित किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment