Wednesday, May 14, 2025
Home एजुकेशन HMV में टीम हरियावल पंजाब की ओर से लेक्चर का किया गया आयोजन

HMV में टीम हरियावल पंजाब की ओर से लेक्चर का किया गया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में आईक्यूएसी के अन्तर्गत फैकल्टी के लिए करवाई जा रही लेक्चर सीरीज में टीम हरियावल पंजाब के लेक्चर का आयोजन किया गया। इस दौरान टीम हरियावल पंजाब के डायरेक्टर अजय शर्मा, जालंधर संयोजक डॉ. अमित शर्मा, हरित घर विशेषज्ञ कमल शर्मा व हर्बल गार्डन व मिलेट्स विशेषज्ञ रोशन लाल शर्मा उपस्थित थे। एचएमवी की ओर से सीनियर फैकल्टी डॉ. नवरूप कौर ने उनका विधिवत स्वागत किया। इस अवसर पर कमल शर्मा ने बताया कि हरित घर वह घर है जिसमें रेनवॉटर हारवैस्टिंग, किचन गार्डन, किचन गारबेज की समस्या का समाधान, सोलर सिस्टम व पक्षी संरक्षण का प्रावधान हो।

उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही पर्यावरण प्रेमी बनाना चाहिए। अपने घर की छत पर किचन गार्डन बनाएं ताकि जहरीली सब्जियों का सेवन बंद किया जा सके। किचन के कूड़े से कम्पोस्ट बनाएं। बरसात के पानी को इकट्ठा करें। पर्यावरण में पक्षियों का बहुत योगदान रहता है। अपनी जीवन शैली को बनाए रखने के लिए हमने पक्षियों की प्रजातियों को समाप्त कर दिया है। रोशन लाल शर्मा ने कहा कि घर में हर्बल पौधों का होना बहुत जरूरी है। जिनमें निर्गुण्डी, भूमि आंवला, तुलसी, अजवाइन, कढ़ी पत्ता, एलोवेरा, मोरिंगा आदि शामिल हैं। जड़ी-बूटी विशेषज्ञ होने के नाते उन्होंने इन विभिन्न जड़ी-बूटियों के लाभ बताए तथा विस्तारपूर्वक यह ज्ञान दिया कि किस प्रकार की बीमारी में कौन सी जड़ी-बूटी कारगर सिद्ध होती है।

वहीं फैकल्टी ने बहुत ही उत्साह से इस लेक्चर में भाग लिया तथा जिज्ञासावश अपने प्रश्न पूछे व उत्तर प्राप्त किए। रोशन लाल शर्मा ने बताया कि हरियावल पंजाब की ओर से अब तक 48000 पौधे लगाए जा चुके हैं जिनका पूरा रिकार्ड उनके पास उपलब्ध है तथा बहुत से पौधे अब पेड़ बन चुके हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपना फर्ज समझना चाहिए कि हम पौधे लगाएं तथा उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर भी मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

You may also like

Leave a Comment