न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हुए निरंतर बुलंदियों को छूने में अग्रसर रहते हैं। Bvoc (E-commerce and digital marketing) तृतीय समैस्टर के छात्रों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिया लूथरा ने 380/425 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, उर्वी कालिया ने 373 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, कवलनूर एवं कार्तिक अरोड़ा ने 349 अंक प्राप्त करके छठा स्थान हासिल किया।
प्राचार्य डॉ. नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी तथा कहा वे इसी तरह जीवन पथ पर आगे बढ़ते हुए कॉलेज एवं अपने अभिभावकों का नाम रोशन करते हुए उनको गौरवान्वित करते रहे। विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने पीजी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य में भी विद्यार्थियों का प्रेरणा स्रोत बने रहे।