Monday, October 13, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स ने CBSE नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में लहराया अपना परचम

इनोसेंट हार्ट्स ने CBSE नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में लहराया अपना परचम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन, जालंधर ने सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता सत्यानंद पब्लिक स्कूल, गोहाना, सोनीपत (हरियाणा) में आयोजित की गई थी। अंडर-19 बॉयज़ बैडमिंटन टीम के ग्रेड XII के विद्यार्थियों में दिव्यम सचदेवा और अनिश भारद्वाज ने उत्कृष्ट कौशल, टीमवर्क और दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धि में और वृद्धि करते हुए दिव्यम सचदेवा ने व्यक्तिगत वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और शहर को गौरवान्वित किया। इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने युवा चैंपियनस और उनके अभिभावकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने भी विजेताओं को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर संजीव भारद्वाज और स्पोर्ट्स एचओडी अनिल को उनके समर्पित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के लिए सराहा।

You may also like

Leave a Comment