



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाउन के विद्यार्थियों की टीम ने डीपीएस में आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) में भाग लिया, जहां छात्रों ने शानदार डिबेट और राजनयिक कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें बहुत प्रशंसा और सम्मान मिला। इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डीपीएस एम.यू.एन में वर्बल मेंशन में आराध्या, मोनिष्का पाहवा, स्पेशल मेंशन: -ला ओपिनियन: हार्दिक, श्रेया, -द गार्डियन: रुद्राक्ष, इशिता रहे और इसके साथ ही हाई कमेंडेशंस में हितांशी, रितिका ने विशेष स्थान हासिल किया।
अत्यंत गर्व की बात यह है कि विद्यार्थियों ने इस दौरान अपनी योग्यता का भरपूर प्रदर्शन किया। उनकी समर्पित तैयारी, उत्साह और आत्मविश्वास से उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजीव पालीवाल ने प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी। दो दिवसीय आयोजन के लिए विद्यार्थियों को अंबिका पासरीजा, शिखा, आंचल और गीता ने प्रोत्साहित किया।
