



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने अपनी सभी ब्रांचों- ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड में गहन श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ वीर बाल दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चारों साहिबज़ादों के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर को विशेष बनाने के लिए विद्यार्थियों ने कविता पाठ, भाषण एवं निबंध लेखन सहित विभिन्न सार्थक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनके माध्यम से उन्होंने उन बाल शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त की। विद्यार्थियों को चारों साहिबज़ादों के जीवन, साहस और अद्वितीय बलिदान पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म भी दिखाई गई, जिसने उनके कोमल मनों पर गहरी और अमिट छाप छोड़ी।
कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें साहिबज़ादों की वीरता, अटूट आस्था और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए उनके महान बलिदान पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक कथाएं भी सुनाईं, जिन्होंने सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान दिया और इसी कारण उन्हें ‘सरबंसदानी’ की उपाधि प्राप्त हुई।
इन सभी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को साहस, त्याग और धर्मपरायणता जैसे मूल्यों को आत्मसात् करने तथा गुरु जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा वीर साहिबज़ादों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनकी शहादत का सम्मान, श्रद्धा और गर्व के साथ याद करने के साथ हुआ।
