Saturday, August 23, 2025
Home एजुकेशन HMV कॉलेजिएट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

HMV कॉलेजिएट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता सेनानियों के चिरस्मरणीय संघर्ष, बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया जिसका उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना रहा। छात्राएं राष्ट्रप्रेम की भावनाएं व्यक्त करने के लिए तिरंगे वाले तीन रंगों के वस्त्र पहनकर आईं। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त तिरंगा फहराने का असर नहीं बल्कि हमारे उन सभी वीरों की याद दिलाने वाला दिन है जिन्होंने अपने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी प्रदान की।

इस अवसर पर सीनियर फैकल्टी एवं डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक, गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे समस्त वातावरण देशप्रेममय हो गया। उन्होंने कहा कि आज का समारोह हमें याद दिलाता है कि आजादी सिर्फ एक अधिकार ही नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है और हमें इसका निर्वाह करते हुए देश को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है। संगीत विभाग की छात्राओं ने देश भक्ति की भावनाओं से परिपूर्ण गीतों का गायन किया। इस अवसर पर स्कूल सैक्शन के को-कोआर्डिनेटर अरविंदर कौर सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे। मंच संचालन सुकृति शर्मा ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

You may also like

Leave a Comment