Monday, December 8, 2025
Home एजुकेशन HMV के नवीनीकृत स्पोर्ट्स हॉस्टल का हुआ उद्घाटन

HMV के नवीनीकृत स्पोर्ट्स हॉस्टल का हुआ उद्घाटन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के ओजस्वी हॉस्टल में नवीनीकृत स्पोर्ट्स हॉस्टल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह नवीनीकरण सूद परिवार द्वारा प्रदान की गई वित्तीय सहायता से किया गया। नवीनीकृत स्पोर्ट्स हॉस्टल का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. इंदर सूद के करकमलों से हुआ। नवीनीकृत स्पोट्र्ट्स हॉस्टल का नाम मारगरेट सूद चैंपियंस नेस्ट रखा गया। मारगरेट सूद, डॉ. इंदर सूद की धर्मपत्नी के नाम पर इस विंग का नाम रखा गया। इस अवसर पर जस्टिस (रिटायर्ड) श्री एन. के. सूद, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी, उनकी पत्नी अरुणिमा सूद, वाई. के. सूद और पूरा सूद परिवार, सुषमा सूद, मनोरमा मायर, जय सूद के साथ लोकल एडवाइजरी कमेटी के अन्य सदस्य अजय गोस्वामी, डॉ. सुषमा चावला, एस.पी. सहदेव और डॉ. सुधीर शर्मा उपस्थित थे।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सूद परिवार का स्वागत किया और कहा कि ईश्वर हमेशा सकारात्मक सोच रखने वालों की मदद करते हैं। लोग हमेशा दूसरों के लाभ के लिए अपनी मेहनत की कमाई देने से पहले दो बार सोचते हैं। लेकिन सूद परिवार निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। सूद परिवार हमेशा कालेज में सकारात्मकता का प्रसार करता रहता है। वाई. के. सूद ने कहा कि यह प्रोजेक्ट बेहतरीन तरीके से पूरा हुआ है। जस्टिस (रिटायर्ड) एन.के. सूद ने डॉ. इंदर सूद का धन्यवाद किया जिनकी रहनुमाई में हॉस्टल का नवीनीकरण संभव हो सका तथा स्पोर्ट्स के बच्चों को आरामदायक स्टे मिल सका।

वहीं डॉ. इंदर सूद ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने कहा कि सूद परिवार का एचएमवी के साथ एक लंबा इतिहास है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सूद परिवार के योगदान के लिए उनका धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, डीन यथ वैलफेयर डॉ. नवरूप और सभी डीन, फैकल्टी इंचार्ज व सुपरिटेंडेंस सहित स्पोर्ट्स विभाग की फैकल्टो भी उपस्थित रहे। इस दौरान मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

You may also like

Leave a Comment