Tuesday, December 3, 2024
Home एजुकेशन HMV की जसनीत धंजल GNDU परीक्षा में रही प्रथम

HMV की जसनीत धंजल GNDU परीक्षा में रही प्रथम

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (सेमेस्टर-IV) की छात्रा ने यूनिवर्सिटो पोजीशन हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की छात्रा जसनीत धंजल ने 570/600 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया।

वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस उपलब्धि के लिए फाइन आर्टस विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार, सुश्री नैना शर्मा, सुश्री भावना भी उपस्थित थीं

You may also like

Leave a Comment