Sunday, October 12, 2025
Home एजुकेशन HMV के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने नवाचार संवाद में अग्रणी नेतृत्वकर्ता निवृति राय से किया संवाद

HMV के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने नवाचार संवाद में अग्रणी नेतृत्वकर्ता निवृति राय से किया संवाद

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय ने प्राचार्य डॉ. अजय सरीन के प्रभावशाली नेतृत्व में एमओई के इनोवेशन सैल द्वारा संचालित प्रेरणादायक लीडरशिप पॉडकास्ट श्रृंखला ‘राष्ट्र प्रथम’ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह श्रृंखला एआईसीटीई के उपाध्यक्ष एवं नवाचार प्रकोष्ठ के प्रमुख डॉ. अभय द्वारा संचालित है।

इस सत्र में मुख्य अतिथि निवृति राय, जो वर्तमान में इनवेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और पूर्व में इंटेल की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। भारत के तकनीकी और स्टार्टअप परिदृश्य को आकार देने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली निवृति राय ने नेतृत्व, नवाचार तथा पारदर्शी एवं नैतिक शासन व्यवस्था के महत्व पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। इंटेल में लगभग तीन दशकों तक अपनी सेवाएं देते हुए उन्होंने ऑटोनोमस सिस्टम्स, सेमीकंडक्टर निर्माण, और भारतीय तकनीकी विकास को दिशा देने का कार्य किया।

एच.एम.वी. की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने इस सत्र में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आईआईसी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया एवं इनोवेशन एंबेसडर्स हरप्रीत और डॉ. सिम्मी ने विद्यार्थियों को सत्र में सक्रिय रूप से जुड़ने और भारत की अग्रणी परिवर्तनकर्ता से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम एचएमवी की छात्राओं में नवाचार की संस्कृति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जो आत्मनिर्भर भारत एवं तकनीकी स्वावलंबन जैसे राष्ट्रीय लक्ष्यों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है।

You may also like

Leave a Comment