Thursday, September 19, 2024
Home एजुकेशन HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

HMV की छात्रा ने साउथ एशियन गेम्स में जीता गोल्ड व सिलवर मेडल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा नैंसी ने साउथ एशियन गेम्स- 2024 में गोल्ड व सिलवर मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह गेम्स पाकिस्तान में आयोजित हो रही हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नैंसी व उसके परिवार को बधाई दी। डॉ. सरीन ने बताया कि नैंसी एचएमवी में बीपीईएस सेमेस्टर-1 की छात्रा है। वह कॉलेज का उभरता हुआ सितारा है। नैंसी ने न केवल संस्थान बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह खेल के प्रति उसके समर्पण का ही परिणाम है कि उसे यह सफलता मिली है।

वहीं डॉ. सरीन ने बताया कि नैंसी पहले भी सीनियर नेशनल व सीनियर इंटर स्टेट चैंपियनशिप-2024 में मैडल जीत चुकी है। डीएवी कॉलेज
प्रबन्धकर्त्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़ व लोकल एडवाइजरी कमेटी चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) श्री एन.ए. सूद ने भी नैंसी को बधाई दी। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कॉलेज के एथलेटिक्स कोच संदीप सिंह, फैकल्टी सदस्यों डॉ. नवनीत, रमनदीप कौर, प्रगति व पूरे एचएमवी परिवार को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment