Thursday, October 30, 2025
Home एजुकेशन HMV कॉलेज ने GNDU जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन कर हासिल की 2nd रनर अप की ट्रॉफी

HMV कॉलेज ने GNDU जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन कर हासिल की 2nd रनर अप की ट्रॉफी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन व यूथ वैलफेयर डीन डॉ. नवरूप कौर एवं को-डीन कुलजीत कौर, सविता महेन्द्र के संरक्षण में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल में द्वितीय रनर अप की उपाधि प्राप्त कर कॉलेज को गौरवान्वित किया।

इस विलक्षण उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विजित सम्पूर्ण टीम को बधाई दी एवं बताया कि कॉलेज ने कुल 31 प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिमसें से 4 प्रथम, दो द्वितीय एवं 15 तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी विलक्षण उपलब्धि को प्रतिस्थापित किया। कॉलेज ने क्विज, पेंटिंग, एलोकेशन व कविता उच्चारण में प्रथम स्थान, लोक साज, लोकगीत में द्वितीय स्थान व कोस्टयूम परेड, माईम, प्ले, शब्द, ग्रुप सांग, गजल, पोस्टर, डिबेट, ग्रुप डांस, वार, कविश्री, क्लासिकल वोकल, कार्टूनिंग, क्लासिकल डांस व वैस्टर्न इन्सट्रूमेंट में तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज को गौरव अनुभव करवाया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज छात्राओं को अकादमी मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सांस्कृतिक मंच भी प्रदान करता है। उन्होंने डीएवी सीएमसी अध्यक्ष पदमभूषण डॉ. पूनम सूरी व चेयरमैन लोकल कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन. के. सूद का धन्यवाद किया। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने भी विजित टीमों को बधाई दी एवं कहा कि एचएमवी वास्तव में हर मंच पर अपनी प्रतिभा को प्रकट करता है एवं छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर उनके भविष्य को उजागर करता है।

वहीं को-डीन कुलजीत कौर ने भी विजित टीमों को बधाई दी एवं उनकी विलक्षण प्रतिभा की सराहना की। इस अवसर पर कोर टीम डॉ. आश्मीन कौर, लवलीन कौर व पवन कुमारी भी उपस्थित रहे। डॉक्युमेंटेशन टीम से डॉ. काजल पुरी (इंचार्ज), शिफाली कश्यप, डॉ. जीवन देवी, डॉ. दीप्ति धीर को भी बधाई दी। समस्त सदस्यों ने ढोल की थाप पर डांस कर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग सदस्य भी उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment