Thursday, January 1, 2026
Home एजुकेशन HMV में ‘इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल’ विषय पर वैल्यू एडेड शॉर्ट टर्म कोर्स का आयोजन

HMV में ‘इको फ्रेंडली लाइफस्टाइल’ विषय पर वैल्यू एडेड शॉर्ट टर्म कोर्स का आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी केमिस्ट्री विभाग द्वारा इकोफ्रेंडली लाइफस्टाइल विषय पर 30 घंटे का वैल्यू एडेड शॉर्ट टर्म कोर्स सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। यह कोर्स महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के सक्षम मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। दीपशिखा कोर्स इंचार्ज, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष ने पाठ्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इसमें सैद्धांतिक अध्ययन के साथ-साथ व्यावहारिक प्रदर्शन को भी शामिल किया।

इस पाठ्यक्रम में उन विभिन्न पहलुओं पर विशेष जोर दिया गया जो हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण को प्रभावित करते हैं तथा आगे चलकर हमारी जीवनशैली को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों एवं आम जनमानस को ऐसी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था, जिससे पर्यावरण को कोई हानि न पहुँचे।

वहीं पाठ्यक्रम में मानव स्वास्थ्य पर पर्यावरणीय खतरों का प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण एवं विभिन्न सरकारी पहलें, सतत जीवन शैली के प्रति जागरूकता ,पेयजल की गुणवत्ता का विश्लेषण एवं उसके मापदंड, खाद्य मिलावट, सतत फैशन तथा उसके महत्व जैसे विषयों को शामिल किया गया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को पेयजल की गुणवत्ता की जांच एवं दूध उत्पादों, शहद, घी, हल्दी आदि सामान्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान हेतु व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। कोर्स की इंचार्ज दीपशिखा और टीचर तनीषा थीं।

You may also like

Leave a Comment