Saturday, September 13, 2025
Home एजुकेशन HMV में फैशन मेकओवर्स पर वर्कशॉप का आयोजन

HMV में फैशन मेकओवर्स पर वर्कशॉप का आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय के डिजाइन विभाग द्वारा फैशन मेकओवर्स पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को नवीनतम ट्रेंड्स तकनीकों की जानकारी व फैशन से संबंधित प्रोफेशनल टिप्स देना था। बतौर रिसोर्स पर्सन कॉलेज के एलुमनी व प्रसिद्ध फैशन एक्सपर्ट व स्टाइलिस्ट हिमांशो मदान व कीर्ति जैन उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को बताया कि सही कपड़ो के चुनाव, ग्रूमिंग तकनीक व मेकअप ट्रेंड्स से आप अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकते हैं।

वर्कशाप के दौरान लाइव डिमांस्ट्रेशन की गई जिसमें छात्राओं को स्टाइलिंग, कलर कोआर्डिनेशन व आधुनिक मेकओवर की तकनीकों की जानकारी दी गई। रिसोर्स पर्सन ने पर्सनलाइज्ड स्टाइलिश टिप्स भी दिए जिससे सेशन इंटरएक्टिव हो गया। प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने डिजाइन विभाग के प्रयास की सराहना की तथा छात्राओं को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता व फैकल्टी सदस्यों रितिका, मनिका व रवनीत को बधाई दी। वहीं छात्राएं इस वर्कशाप से काफी लाभान्वित हुई।

You may also like

Leave a Comment