Thursday, September 19, 2024
Home एजुकेशन HMV ने डीबीटी स्टार स्कीम रिव्यू में पाया A+ ग्रेड

HMV ने डीबीटी स्टार स्कीम रिव्यू में पाया A+ ग्रेड

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय ने डीबीटी स्टार स्कीम टास्क फोर्स रिव्यू में A+ ग्रेड प्राप्त किया है। यह रिव्यू भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा कोयंबटूर में किया गया। इस प्रायः रिव्यू से संस्थान की शिक्षा व रिसर्च के क्षेत्र में अलग पहचान पर पक्की मोहर लग गई है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस प्राप्ति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। रिव्यू के दौरान स्टार स्कीम कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व कंप्यूटर साइंस विभाग से एसोसिएट प्रो. जगजीत भाटिया ने प्रोटेंशन दी। इस उपलब्धि की सूचना भारत सरकार के बायोटेक्नालिजी विभाग की वैज्ञानिक एफ. डॉ. गरिमा गुप्ता ने दी। इससे एचएमवी का अकादमिक एक्सीलेंस व इनोवेटिव रिसर्च की जड़ें और मजबूत हो गई हैं।

इस अवसर पर जीएनडीयू अमृतसर के बायोटेक्नालॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. पी.के.पाती ने फैकल्टी को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि एचएमवी में रिसर्च को और आगे ले जाने के बड़े अवसर उपलब्ध हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने डीएवी प्रबंधकर्त्री समिती के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व लोकल एडवाइजरी कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने डीबीटी की पूरी टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर दीपशिखा, डॉ. सीमा मरवाहा, सलोनी, डॉ. संगीता अरोड़ा, डॉ. उर्वशी, पूर्णिमा,रमनदीप, हरप्रीत, डॉ. सिम्मी, डॉ. साक्षी, मीनू
कोहली, डॉ. राखी भी केक कटिंग समारोह में शामिल हुए।

You may also like

Leave a Comment