



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय को खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में जीएनडीयू की फुटबाल टीम में भाग लिया तथा टीम ने सिल्वर मैडल जीता। इन छात्राओं में पल्लवी रावत, नीतिका, कृपा भंडारी व दिव्या शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय कौशल, टीम वर्क व खेल भावना का प्रदर्शन किया, अपने खेल के प्रति अपनी प्रतिभा और समर्पण को दिखाया।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने खिलाड़ियों, उनके कोच व स्पोर्ट्स विभाग के फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत व परिश्रम का फल मिला है, उनके प्रयासों ने हमारे संस्थान को गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता की सराहना की। इस अवसर पर स्पोर्ट्स फैकल्टी सदस्य रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।
