Friday, November 22, 2024
Home एजुकेशन HMV ने मनाया इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे

HMV ने मनाया इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कंप्यूटर साइंस एवं आई.टी. की ओर से इंटरनेशनल प्रोग्रामर डे मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में वेब डिवेलपमेंट यूजिंग एचटीएमएल/जावा स्क्रिप्ट, प्रोग्रामिंग यूजिंग सी/सी++ तथा आफिस आटोमेशन यूजिंग एमएस वर्ड शामिल थे। लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। डिवेलपमेंट प्रतियोगिता में बीसीए सेमेस्टर-5 की भव्या, महक व सुरभि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रोग्रामिंग यूजिंग सी/सी++ प्रतियोगिता में कनिष्का व टिया ने प्रथम पुरस्कार जीता। आफिस आटोमेशन में हीतिका अरोड़ा व नवीना शर्मा प्रथम रहीं। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी तथा विभाग के प्रयास की सराहना की।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को टेक्निकल व प्रोफेशनल स्किल्स का संचार होता है। इस आयोजन के इंचार्ज विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा व डॉ. अनिल भसीन थे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायकगण की भूमिका गुल्लागांग, गुरमीत सिंह, जगजीत भाटिया, डॉ. रविंदर जिंदल, सोनिया महेंदू व प्रदीप मेहता ने निभाई। फैकल्टी सदस्य संगीता भंडारी व डॉ. उर्वशी भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment