



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु’ श्री गुरु नानक देव जी’ के 556वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत ही मीठी वाणी में शब्द गायन करके सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। ‘दशम कक्षा’ की छात्रा ‘स्नेहा’ ने गुरु नानक देव जी के जीवन संबंधी अपने विचार प्रस्तुत किए।

इसके पश्चात स्कूल के प्रिंसिपल मैडम ‘मनजोत कौर’ ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर सबको बधाई देते हुए उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों ‘एक ओंकार ‘, ‘नाम जपना’, ‘किरत करना और वंड शकना ‘ के महत्व के बारे में बताया और सभी को अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
अंत में अरदास की गई और सभी ने हाथ जोड़कर वाहेगुरु से यही प्रार्थना की कि वे सभी के सिर पर अपना मेहरों वाला हाथ रखें और सभी को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद दें।
