Saturday, September 13, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्टस के पांचों संस्थानों व कॉलेजों में दिशा-एन इनिशिएटिव के तहत चलाया गया फॉगिंग अभियान

इनोसेंट हार्टस के पांचों संस्थानों व कॉलेजों में दिशा-एन इनिशिएटिव के तहत चलाया गया फॉगिंग अभियान

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: पंजाब में हाल ही में हुई भारी वर्षा और उससे जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बौरी मेमोरियल एजुकेशनल क मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित “दिशा”: एन इनीशिएटिव के तहत ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले इनोसेंट हार्ट के सभी पाँचों स्कूलों और कॉलेजों में व्यापक फॉगिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना तथा डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित रखना है। डायरेक्टर (सी एस आर) डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी ने इस अवसर पर कहा कि यह फॉगिंग अभियान सभी के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है ताकि हम अपनी शैक्षिक दिनचर्या को सही ढंग से चला सके। संस्थानों में नियमित रूप से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि सभी का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। यह पहल दर्शाती है कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों की चुनौतियों को देखते हुए ट्रस्ट छात्रों और शिक्षकों की संपूर्ण देखभाल के लिए सदैव तत्पर है।

वहीं बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिशा: एन इनीशिएटिव जो विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक कार्यक्रमों पर आधारित है, ने मौसम की स्थिति से उत्पन्न होने वाली तात्कालिक स्वास्थ्य चिताओं पर तेजी से प्रतिक्रिया देकर एक बार फिर कम्युनिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

You may also like

Leave a Comment