Sunday, December 28, 2025
Home एजुकेशन DAV कॉलेज की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी और वनस्पति विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि आयोजित

DAV कॉलेज की कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी और वनस्पति विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि आयोजित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डी.ए.वी. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग, कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी द्वारा एक विस्तार गतिविधि आयोजित की गई। इस गतिविधि के अंतर्गत दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जालंधर के 47 बीएएमएस और एमडी छात्रों ने डी.ए.वी. कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में हर्बल गार्डन, नवग्रह वाटिका, हर्बेरियम और संग्रहालय का दौरा किया।

oplus_2

इस दौरान छात्रों के साथ द्रव्यगुण विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अमृता शर्मा और दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज, जालंधर के अगद तंत्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अखिला विनोद भी मौजूद थीं। डॉ. कोमल अरोड़ा (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान) ने छात्रों के साथ बातचीत की और शैक्षिक सहयोग की अनुमति देने के लिए प्राचार्यों डॉ. राजेश कुमार (डी.ए.वी. कॉलेज) और डॉ. चंद्रशेखर शर्मा (दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज) के प्रति आभार व्यक्त किया।

वहीं डॉ. लवलीन (प्रभारी, कश्यप बॉटनिकल सोसाइटी) द्वारा छात्रों को हर्बल गार्डन में उगने वाले विभिन्न पौधों के औषधीय उपयोगों के साथ-साथ नवग्रह वाटिका के पौधों के महत्व से भी अवगत कराया गया। डॉ. सपना शर्मा (सहायक प्राध्यापक, वनस्पति विज्ञान विभाग) द्वारा छात्रों को हर्बेरियम शीट तैयार करने की तकनीक के साथ-साथ संग्रहालय में नमूनों के संरक्षण से भी परिचित कराया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों को कॉलेज परिसर के पौधों की क्यूआर कोडिंग और डिजिटल हर्बेरियम सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई।

You may also like

Leave a Comment