



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी केमिस्ट्री सेमेस्टर-3 की छात्राओं ने जीएनडीयू की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। गुलनार ग्रेवाल ने 8.81 एसजीपीए, रीतू ने 8.77 एसजीपीए, मनवीन कौर ने 8.77 एसजीपीए तथा सुरभि शर्मा न 8.23 एसजीपीए प्राप्त कर कालेज को गौरवान्वित किया।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं एवं विभागाध्यक्षा दीपशिखा को बधाई दी।

