Monday, March 31, 2025
Home विदेश तेज झटकों की वजह से 37 से 31 हजार फीट नीचे आया विमान, 1 की मौत और कई पैसेंजर घायल

तेज झटकों की वजह से 37 से 31 हजार फीट नीचे आया विमान, 1 की मौत और कई पैसेंजर घायल

by News 360 Broadcast

दोआबा न्यूज़लाईन (विदेश)

विदेश: लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुई सिंगापुर एयरलाइन्स की एक फ्लाइट मंगलवार को खराब मौसम के कारण टर्बुलेंस में फंस गई। मिली जानकारी के अनुसार झटके इतने तेज थे कि एयरक्राफ्ट महज 5 मिनट के अंदर 37 से 31 हजार फ़ीट पर नीचे आ गया। टर्बुलेंस के कारण लगे झटकों से प्लेन में बैठे एक पैसेंजर की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा पैसेंजर जख्मी बताए जा रहे हैं।

एयरक्राफ्ट में अचानक हुई टर्बुलेंस के बाद फ्लाइट की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस बीच इमरजेंसी मेडिकल टीम पैसेंजरों की मदद के लिए तुरंत रवाना हो गई। बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट पर लोकल अथॉरिटी द्वारा घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कुछ को फर्स्ट ऐड के बाद छुट्टी दे दी गई। इस हादसे में कई क्रू मेंबर भी गंभीर घायल हुए हैं।

जानकारी मिली है कि सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से भारतीय समय के मुताबिक सोमवार देर रात 2:45 बजे उड़ान भरी थी। फ्लाइट दोपहर 3:40 बजे सिंगापुर लैंड होने वाली थी, लेकिन टेकऑफ के 11 घंटे बाद ये म्यांमार के एयरस्पेस में 37 हजार फीट पर टर्बुलेंस में फंस गई।

न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक टर्बुलेंस के दौरान कई पैसेंजरों ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। क्रू टीम की तरफ से इसकी वॉर्निंग भी नहीं दी गई। ऐसे में तेज झटकों से कई पैसेंजर इधर-उधर टकरा गए, जिससे कईयों को गंभीर चोटें भी आई हैं। इस दौरान एक पैसेंजर की मौत भी हो गई।

You may also like

Leave a Comment