Saturday, October 11, 2025
Home एजुकेशन मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे संबंधित इलाके के काउंसलर

मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे संबंधित इलाके के काउंसलर

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहरचंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में म्युनिसिपल काउंसलर जतिंदर जिंद (वार्ड नं. 63), अविनाश मानक (वार्ड नं. 68), चरणजीत बधन (वार्ड नं. 81), पूर्व काउंसलर जगदीश समराए और अनिल कुमार सभी एक साथ पहुँचे। कॉलेज पहुँचने पर सभी काउंसलरों ने प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह को नेशनल अवार्ड मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड से जालंधर शहर का मान-सम्मान बढ़ा है।

वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जग रूप सिंह ने सभी काउंसलरों का स्वागत किया और धन्यवाद दिया कि उन्होंने समय निकालकर कॉलेज का दौरा किया। साथ ही उन्होंने प्रशंसा की कि सभी काउंसलर अपने-अपने इलाकों में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने सभी काउंसलरों से आग्रह किया कि डी.ए.वी. कॉलेज से लेकर मेहर चंद पॉलिटेक्निक तक की सड़क, जो नहरी पानी की परियोजना के तहत पाइप डालने के लिए तोड़ी गई थी, उसे जल्द पूरा किया जाए।

उन्होंने बताया कि यह परियोजना अब लगभग पूरी हो चुकी है और रोज़ाना हज़ारों विद्यार्थी, उनके माता-पिता और स्टाफ़ इसी सड़क से गुजरते हैं, इसलिए सड़क की मरम्मत बहुत ज़रूरी है। सभी काउंसलरों ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बैठक में दुर्गेश जांडी और मोनू पतियाल भी शामिल रहे।

You may also like

Leave a Comment