Thursday, February 20, 2025
Home एजुकेशन KMV में “प्रताप: ए डिफायंट न्यूज़पेपर” पुस्तक का हुआ विमोचन, साहसिक पत्रकारिता के 100 वर्षों की गाथा

KMV में “प्रताप: ए डिफायंट न्यूज़पेपर” पुस्तक का हुआ विमोचन, साहसिक पत्रकारिता के 100 वर्षों की गाथा

by News 360 Broadcast

पुस्तक प्रख्यात पत्रकार और वरिष्ठ संपादक चंदर मोहन एवं ज्योत्सना मोहन द्वारा लिखी गई है

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय में चन्द्रमोहन अध्यक्ष आर्य शिक्षा मंडल एवं उनकी सुपुत्री ज्योत्स्ना मोहन द्वारा विरचित “प्रताप: ए डिफायंट न्यूज़पेपर” का लोकार्पण किया गया। इस समारोह में जस्टिस एन. के सूद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर कन्या विद्यालय प्रबंधक कमेटी के माननीय सदस्यों सुषमा चोपड़ा, ध्रुव मित्तल, नीरजा चन्द्रमोहन, डॉ. सतपाल गुप्ता, सुशीला भगत, नीरू कपूर के साथ विभिन्न महाविद्यालयों के प्रिंसिपल, प्राध्यापकों, मीडिया जगत की सम्मानित शख्सियतों ने शिरकत की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. डॉ. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके समक्ष “प्रताप: ए डिफायंट न्यूज़पेपर” का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि पिता-पुत्री चंद्रमोहन तथा ज्योत्स्ना मोहन के द्वारा संयुक्त रूप से रचित यह पुस्तक वो ऐतिहासिक दस्तावेज़ है जिसमें स्वतंत्रता पूर्व और पश्चात के भारत और उसके संघर्ष को पूरी ईमानदारी और प्रमाणिकता से प्रस्तुत किया गया है।

इस अवसर पर सुरेश सेठ ने पुस्तक पर अपना रिव्यू सांझा करते हुए कहा कि यह पुस्तक महात्मा गांधी, सरदार पटेल चंद्रशेखर, सरदार भगत सिंह जैसी महान विभूतियों और जुझारू शख्सियतों के जीवन की घटनाओं और आज़ादी और राष्ट्र के नवनिर्माण में उनके योगदान को नई दृष्टि से प्रस्तुत करने का सराहनीय प्रयास है। सुरेश सेठ ने कहा कि यह पुस्तक नैरेटिव नहीं अपितु उस साहस के सत्य का प्रतिपादन है जिससे “प्रताप” सदा बाबस्ता रहा है। उन्होंने इस सराहनीय ऐतिहासिक कार्य के लिए सुधि लेखकों के साहस और प्रयत्नों की सराहना की। आज के इस समारोह के मुख्यातिथि महोदय एन.के सूद (रिटा.जस्टिस, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट) ने अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक कार्य के लिए चंद्रमोहन तथा ज्योत्स्ना मोहन को मुबारकबाद दी।

माननीय मुख्यातिथि महोदय ने कहा कि वीरेंद्र जी स्वतंत्रता संघर्ष के प्रत्यक्षदर्शी ही नहीं सहभागी भी थे अपने समय की क्रान्तिकारी और राष्ट्रीय महत्व की विभूतियों से उनका निकट परिचय और संपर्क ही इस पुस्तक के ऐतिहासिक समय की प्रामाणिक प्रस्तुति का आधार है। मुख्यातिथि महोदय ने कहा कि देशभक्त लेखक की यह रचनात्मक प्रस्तुति आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेगी। इस लोकार्पण समारोह में शहर की गणमान्य शख्सियतों ने अपनी उपस्थिति से जहां इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया वहीं उन्होंने इस पुस्तक के विषय में अपने मत, टिप्पणी ,प्रश्न ,जिज्ञासायें भी लेखकों के साथ सांझा की। चंदर मोहन ने विभाजन की भयावहता, अपने परिवार की लाहौर से जालंधर तक की यात्रा और विशेष रूप से 1980 और 90 के दशक के दौरान पंजाब में उग्रवाद के राजनीतिक उथल- पुथल को याद किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. मधुमीत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं अंग्रेजी विभाग की प्रमुख, ने गरिमामयी सभा को धन्यवाद दिया और उनकी
उपस्थिति को इस आयोजन के लिए प्रेरणादायक बताया।

You may also like

Leave a Comment