Friday, May 9, 2025
Home राज्य पंचकूला में क्रैश हुआ फाइटर जेट जगुआर, बाल-बाल बचा पायलट

पंचकूला में क्रैश हुआ फाइटर जेट जगुआर, बाल-बाल बचा पायलट

by News 360 Broadcast

दोआबा न्यूज़लाईन

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में बीते दिन एक विमान हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि पंचकूला के मोरनी में बालदवाला गांव के पास एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे के दौरान गनीमत यह रही कि पायलट ने पैराशूट के जरिए कूद कर अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट का शिकार हुआ फाइटर जेट पहाड़ी इलाके के मोरनी के बालदवाला गांव के नजदीक गिरा है। गांव के पास विमान गिरने से हुए धमाके के बाद बाद आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। जबकि फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के जरिए सुरक्षित नीचे उतर गया। घाट के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी। वहीं सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इस घटना के बारे में बयान जारी के करते हुए वायुसेना ने कहा है कि एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया। फिलहाल विमान क्रैश के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताते चलें कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बहरेटा सानी गांव के पास भी 6 फरवरी को एयरफोर्स का टू सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया था। जिसमें हादसे के वक़्त 2 पायलट थे। इस हादसे में भी दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं।

You may also like

Leave a Comment