Monday, February 24, 2025
Home एजुकेशन HMV के एथलीट्स ने नेशनल गेम्स 2005 में जीता गोल्ड तथा ब्रांज मेडल

HMV के एथलीट्स ने नेशनल गेम्स 2005 में जीता गोल्ड तथा ब्रांज मेडल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय ने एक बार फिर नेशनल गेम्स 2025 में अपनी खेल उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। संस्थान को अपने खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर बहुत गर्व है, जो प्रसिद्ध राष्ट्रीय इवेंट में मेडल जीतकर आए हैं। हरमनप्रीत ने असाधारण शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता जबकि सुरभि ने शानदार सटीकता और कौशल का प्रदर्शन करते हुए 3 पॉइंट 50 मीटर राइफल श्रेणी और एक अन्य राइफल शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन खेल प्रतिभा और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एचएमवी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

वहीं प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी हमें गौरवान्वित करते रहते हैं, वे यह साबित करते हैं कि एचएमवी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का पावरहाउस है। ये जीत हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और हमारी स्पोर्ट्स फैकल्टी के अथक समर्थन का प्रमाण है। उन्होंने डीएवी सीएमसी के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़ (आई.ए.एस. रिटा.), लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद और पूरी डीएवी समिति का उनके निरंतर समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद किया। इस ऐतिहासिक जीत के अवसर पर स्पोर्ट्स विभाग से डॉ. नवनीत, रमनदीप कौर और प्रगति भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment