Sunday, April 20, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के छात्रों को आशीर्वाद देने हेतु किया हवन

इनोसेंट हार्ट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के छात्रों को आशीर्वाद देने हेतु किया हवन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड में 2024-25 बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर की कृपा तथा आशीर्वाद पाने हेतु शुभ हवन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल्स), संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल्स राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल ग्रीन मॉडल टाऊन), कुमारी शालू सहगल (प्रिंसिपल लोहारां), मीनाक्षी शर्मा(प्रिंसिपल नूरपुर रोड) एवं जसमीत बख्शी, नीतू (कपूरथला रोड), राहुल जैन (डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स एंड कॉलेजिज़), स्टाफ मेंबर्स तथा विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियाँ डालीं।

वहीं मंत्रोच्चारण से वातावरण दैवीय एवं आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। सभी उपस्थित जनों को आभार तथा आशीर्वाद के रूप में प्रसाद वितरित किया गया। हवन के बाद छात्रों के लिए एक काउंसलिंग सेशन आयोजित किया गया,जिसमें परीक्षा की तैयारी के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट तकनीक और प्रभावी अध्ययन टिप्स पर विशेषज्ञ सलाह साझा की गई। शैली बौरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें मेहनत करने और अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने उन्हें उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। समारोह एक सकारात्मक और उत्साहवर्धक माहौल में संपन्न हुआ, जिससे छात्रों में उनकी आगामी शैक्षणिक यात्रा के लिए आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प पैदा हुआ।’

You may also like

Leave a Comment