Wednesday, February 5, 2025
Home AMRITSARअमृतसर ट्रम्प के सत्ता संभालते अवैध प्रवासियों पर गिरी गाज, डिपोर्ट भारतियों को लेकर एक विमान आज पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट

ट्रम्प के सत्ता संभालते अवैध प्रवासियों पर गिरी गाज, डिपोर्ट भारतियों को लेकर एक विमान आज पहुंचेगा अमृतसर एयरपोर्ट

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

अमृतसर/विदेश: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता संभालने के बाद अब वहां अवैध तरीके से रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ट्रम्प के आदेश पर अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे परिवारों को डिपोर्ट किया जा रहा है। आज अमेरिका से डिपोर्ट होकर 205 यात्रियों से भरा हुआ जहाज पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होगा। जानकारी के अनुसार यह विमान अमेरिका के शहर सैन एंटोनियो से डिपोर्ट किए लोगों को लेकर आज दोपहर को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड होगा। इस विमान में 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं ।

बताया जा रहा है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए लोगों के अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी यात्रियों के डॉक्युमेंट कि एयरपोर्ट पर जाँच होगी और पृष्ठभूमि का भी पता लगाया जायेगा। जिसके बाद अगर किसी यात्री का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर सीधा जेल भेज दिया जाएगा। आशंका यह भी जताई जा रही है कि अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत से अपराध करके वहां गए हों।

जानकारी के अनुसार डिपोर्ट किए लोगों में छह राज्यों के लोग शामिल है। जिनमें गुजरात के 33, पंजाब के 30, हरियाणा के 33, उत्तर प्रदेश के 02, चंडीगढ़ के 02 और महाराष्ट्र के 03 लोग शामिल हैं।

कहा यह भी जा रहा है कि जबसे विमान ने अमेरिका से उड़ान भरी है तब से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए जाने वाले रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी अमृतसर एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के मुताबिक डिपोर्ट होकर आ रहे लोगों की सूची मिल गई है। लिस्ट की जांच के बाद उनमें कोई कुख्यात अपराधी नहीं पाया गया है। पूरे मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। डिपोर्ट होकर आ रहे लोगों की जांच प्रक्रिया की कार्रवाई को जल्दी निपटाने के लिए कस्टम, इमीग्रेशन व पुलिस की ओर से हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। फिलहाल अभी तक डिपोर्ट भारतीयों को डिटेन करने का कोई आदेश नहीं है और न ही जिला प्रशासन ने किसी भी तरह का कोई डिटेंशन सेंटर बनाया है।

अधिकारियों का कहना है कि कई तो परिवार हैं जिन्हें उचित दस्तावेज न होने के कारण अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया। यहां पहुंचने पर इमिग्रेशन और कस्टम प्रक्रिया के बाद यात्रियों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि डिपोर्ट होकर आये दूसरे राज्यों के लोगों को जांच के बाद एयरपोर्ट के अंदर से ही हवा मार्ग से उनके राज्यों के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है, जबकि पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ के लोगों को भेजने के लिए गाड़ियों का प्रबंध किया गया है।

You may also like

Leave a Comment