Wednesday, October 30, 2024
Home नई दिल्ली PM मोदी कल 51,000 से अधिक युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

PM मोदी कल 51,000 से अधिक युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में 51,000 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार मेले को संबोधित भी करेंगे। यह रोज़गार मेला रोज़गार सृजन को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सार्थक अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा।

वहीं देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नए कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, जैसे राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में शामिल होंगे। नई भर्तियों को आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन मॉड्यूल “कर्मयोगी प्रारम्भ” के माध्यम से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

वहीं आईजीओटी कर्मयोगी पोर्टल पर 1400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं जो नई भर्तियों को अपनी भूमिका प्रभावी
ढंग से निभाने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेंगे।

You may also like

Leave a Comment