Sunday, November 24, 2024
Home एजुकेशन HMV के कॉस्मेटोलॉजी विभाग ने स्टार्ट अप “काया” के अन्तर्गत लगाया स्टाल

HMV के कॉस्मेटोलॉजी विभाग ने स्टार्ट अप “काया” के अन्तर्गत लगाया स्टाल

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉस्मेटोलॉजी विभाग की ओर से स्टार्ट अप ‘काया’ के अन्तर्गत हेयर रिवाइटलाइजर ऑयल का स्टाल लगाया गया। यह ऑयल किचन के शुद्ध समान से बनाया गया है तथा यह हानिकारक केमिकल मुक्त है। विभागाध्यक्ष मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह फैटी एसिड्स से भरपूर है जो प्राकृतिक तेलों से बालों को मजबूत बनाता है। यह तेल सल्फर युक्त है जिससे बालों को ताकत व मोटाई मिलती है। इस तेल के साथ मसाज करने से स्कैल्प पर खून का बहाव भी तेज होता है।

वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के इस इनोवेशन की प्रशंसा की। इस अवसर पर सहायक प्रो. नवजोत, इंस्ट्रक्टर मनमीत कौर व डिमांस्ट्रेटर मनवीर व गुरसिमर भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment