Sunday, September 29, 2024
Home एजुकेशन KMV कॉलेजिएट स्कूल में मनाया गया International Biodiversity Day

KMV कॉलेजिएट स्कूल में मनाया गया International Biodiversity Day

by News 360 Broadcast

2 दिवसीय गतिविधियों में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के के.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बायोलॉजी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बायोडायवर्सिटी दिवस मनाया गया। इस अवसर जैव विविधता के संरक्षण और पौधों के व्यापक संग्रह को बनाए रखने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए छात्राओं में जागरूकता फैलाने के मकसद के साथ दो दिवसीय गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिसमें छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। पहले दिन के दौरान छात्राओं ने एक रैली निकाली और विभिन्न एवं रचनात्मक विचारों अथवा संदेशों के साथ समृद्ध जैव विविधता को बचाने के लिए जागरूकता पैदा की।

इसके साथ ही दूसरे दिन छात्राओं ने छोटे-छोटे महत्वपूर्ण कार्यों जैसे गमले में सजा हुआ पौधा, पक्षी का घोंसला और फीडर आदि तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि के.एम.वी. द्वारा पर्यावरण संरक्षण को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है ताकि युवा पीढ़ी इसे जिम्मेदारी महसूस कर सके। इसके साथ ही उन्होंने वीना दीपक, कोऑर्डिनेटर, आनंद प्रभा, इंचार्ज, के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल, डॉ. मधुमीत डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, सुफालिका तथा समूह स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

You may also like

Leave a Comment