न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
जालंधर: शहर के संस्कृति केएमवी स्कूल के स्काय मार्शल आर्ट खिलाड़ियों शिवांकर प्रताप सिंह, शिवा अरोड़ा, काशवी सिंबल, जैस्मिन भोगल, सिमरनजीत कौर ने गोवा में संपन्न 37वीं राष्ट्रीय खेलों में पंजाब की तरफ से खेलते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। स्काय मार्शल आर्ट में पंजाब राज्य के विद्यार्थियों को यह सम्मान प्राप्त करने का अवसर पहली बार मिला। इस उपलब्धि को देखते हुए पंजाब सरकार के खेल विभाग ने पिछले दिनों विजेता खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संस्कृति केएमवी स्कूल के समस्त स्काय मार्शल आर्ट्स नगद इनाम प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों डॉ. प्रदीप सिंह एवं प्रशिक्षिका रोजी को जिला प्रशासन की तरफ से मुख्य अतिथि वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा पंजाब सरकार, एमपी सुशील कुमार रिंकू विद्यायक रमन अरोड़ा , शीतल अंगुराल, जिला डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल की तरफ से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सुशोभित कर स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की पंजाब स्तर पर इस विशेष उपलब्धि के चलते आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन जी व प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने खिलाड़ियों, अभिभावकों व प्रशिक्षकों को बधाई दी व भविष्य में इसी प्रकार से खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।