न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर)
पंजाब के जालंधर में आज सुबह-सुबह एक मिनी ट्रक चालक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार ब्रीज़ा कार सवार 4 लोगों ने धन्नोवाली फाटक के नजदीक सड़क किनारे अपने ट्रक को ठीक कर रहे मिनी ट्रक चालक को गाड़ी की चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक चालक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
यह एक्सीडेंट सुबह करीब 10:30 बजे हुआ बताया जा रहा है। घटना के दौरान चारों कार चालक मामूली घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है घटना के बाद एक लाल बत्ती लगी इनोवा गाड़ी नंबर पीबी-90-6667 वहां आई और आरोपियों को अपने साथ लेकर चली गई। लोगों के अनुसार गाड़ी सवार चारों लोग ने नशे में धुत्त प्रतीत हो रहे थे।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मृत ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।