Saturday, November 23, 2024
Home एजुकेशन INNOCENT HEARTS में संपन्न हुआ ‘बेस्टोवल टू द बेस्ट’ वार्षिक उत्सव, मेधावी विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कार

INNOCENT HEARTS में संपन्न हुआ ‘बेस्टोवल टू द बेस्ट’ वार्षिक उत्सव, मेधावी विद्यार्थियों को दिए गए पुरस्कार

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/एजुकेशन)

बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘बेस्टोवल टू द बेस्ट’ का आयोजन किया गया, जिसमें इनोसेंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। श्री कँवरदीप सिंह (चेयरमैन,पंजाब स्टेट चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमीशन) ने मुख्यातिथि की भूमिका निभाई तथा प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन सरीन ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा माँ सरस्वती का मंत्रोच्चारण किया गया और तत्पश्चात कार्यक्रम का आरंभ भगवान नटराज जी की वंदना से हुआ।

विद्यार्थियों द्वारा शानदार सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत आर्केस्ट्रा, रोबोटिक डांस, वेस्टर्न डांस, फ़्यूजन बैले व हिप-हॉप नृत्यों ने समां बाँध दिया। देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य की अत्यंत सराहना हुई। डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाए जा रहे ‘दिशा-एक प्रयास’ के तहत ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों व कार्यों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि मेडिकल के क्षेत्र में भी बौरी मेमोरियल ट्रस्ट ने कई उपलब्धियाँ हासिल कर प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट युवाओं की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत है। ट्रस्ट प्रौद्योगिकी को जोड़कर शिक्षण पद्धति में नवीनता लाने की कोशिश करता है।

सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन सरीन, डॉ चंद्र बौरी (मैनेजिंग डायरेक्टर ,मेडिकल सर्विसेज इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप), श्री संदीप जैन(ट्रस्टी)श्री के .के. सरीन(फाइनेंस एडवाइज़र) ने नेशनल तथा स्टेट लेवल पर विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए, इस अवसर पर पांचो स्कूलों तथा बी एड कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के चेक भी प्रदान किए। श्रीमती सुमन सरीन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी प्रशंसा की तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। मंच का संचालन स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों ने बखूबी संभाला। तत्पश्चात वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री कंवरप्रीत सिंह, डॉक्टर अनूप बौरी ( इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन ),डॉक्टर रमेश सूद (बौरी मेमोरियल ट्रस्ट के प्रेसिडेंट) एवं डॉक्टर पलक गुप्ता बौरी ने कक्षा 10वीं व 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । नृत्य, संगीत, एक्टिंग, के क्षेत्र में पाँचो स्कूलों के सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को भी सम्मानित किया गया।

मुख्यातिथि कंवरप्रीत सिंह जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बौरी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए कार्य वास्तव में प्रशंसा के योग्य हैं। यह संस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रही है। समारोह मे डॉक्टर रोहन बौरी (डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विसिज, इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप) तथा बोरी मेमोरियल ट्रस्ट के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। दिनेश अग्रवाल की तरफ से उनके पुत्र अर्चित व भतीजे ध्रुव की याद में अदिति बजाज (ग्रीन मॉडल टाऊन) को श्रीमती सुमन सरीन ने स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया, जिसमें ट्राॅफी के साथ 5100 रुपए कैश पुरस्कार दिया गया।

लोहारां की छात्रा यशिका शर्मा व नूरपुर की छात्रा गुरनयम कौर को फाउंडर मैडम कमलेश बौरी की याद में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ स्कूल्स श्रीमती शैली बौरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ऑफ़ कॉलेजेस श्रीमती आराधना बौरी द्वारा घोषित पुरस्कार (ट्रॉफी के साथ 5100/रुपए कैश) देकर स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध लोकनृत्य भाँगड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। अंत में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों ने मिलकर स्कूल गीत प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।

You may also like

Leave a Comment