

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला एवं स्कूल को-कोआर्डिनेटर अरविंदर कौर के कुशल नेतृत्व में एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 30 जनवरी को अचीवर्स डे का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्या डॉ. एकता खोसला ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करना है।


इस अवसर पर कोआर्डिनेटर डॉ. सीमा मरवाहा ने बताया कि समारोह के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में पोजीशन हासिल करने और 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली छात्राओं को 21 ट्रॉफियां दी जाएंगी, जबकि +1 की परीक्षाओं में पोजीशन हासिल करने वाले छात्राओं को 9 ट्रॉफियां दी जाएंगी। एक्स्ट्रा को करिकुलर एक्टिविटीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाली +2 की छात्राओं को 24 मेडल और 1 की छात्राओं को 16 मेडल दिए जाएंगे। खेल के क्षेत्र मे शानदार उपलब्धि हासिल करने वाली +2 छात्राओं को 13 मेडल और +1 की छात्राओं को 19 मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
इसके इलावा प्राइड ऑफ एच.एम.वी. के लिए दो ट्रॉफियां, साथ ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर और प्लेयर ऑफ द ईयर के प्रतिष्ठित पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति चांसलर डॉ. हरमहिंदर सिंह बेदी होंगे जबकि प्रसिद्द समाजसेवी और लोकल एडवाइजरी कमेटी के सदस्य श्री सुरेन्द्र सेठ विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन छात्राओं के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा और उनकी कड़ी मेहनत, लगन और उत्कृष्टता की भावना को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम बनेगा।
