



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

“वाटां लमियां ते रस्ता पहाड़ दा
तुरे जांदे गुरां दे लाल जी
सरसा नदी ते विछोड़ा पै गया
उस वेले दा सुनलो हाल जी”
जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में सिखों के दसवें गुरु’ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ के चार साहिबजादों की शहीदी पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न छात्रों द्वारा उनकी शहीदी से संबंधित शब्द और बहुत ही सुंदर कविताओं का उच्चारण किया गया जिसको सुनकर सभी की आँखें नम हो गईं।
इसके पश्चात् स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर ‘मनजीत सिंह’ ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी की कुर्बानियों और उनके चार साहबजादे की शहीदी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी को अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का संदेश दिया।
इस विशेष अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली,रमनजीत कौर जौली,गुरप्रीत कौर जौली , प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थित थे। इसके पश्चात ‘मित्र प्यारे नू…..’ शब्द का मधुर वाणी में उच्चारण करने के बाद ‘श्री आनंद साहिब ‘का पाठ किया गया।
अंत में सभी ने ‘श्री गुरु साहिब ‘के चरणों में अरदास करते हुए यह प्रार्थना की कि वे अपना मेहरों वाला हाथ उनके सिर पर रखें और उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सही रास्ता दिखाएँ ताकि सभी जीवन में सफलता की उंचाईयों को छू सकें।
