Tuesday, December 23, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में उल्लास और रचनात्मकता सोच के साथ मनाया गया क्रिसमस का उत्सव

इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों में उल्लास और रचनात्मकता सोच के साथ मनाया गया क्रिसमस का उत्सव

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: इनोसेंट हार्ट्स स्कूलों के सभी कैंपस- ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट- जंडियाला रोड, कपूरथला रोड और नूरपुर रोड में क्रिसमस का पर्व अत्यंत उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन आनंद, रचनात्मकता तथा सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भावना का सुंदर प्रतिबिंब रहा। उत्सव की शुरुआत प्री-प्राइमरी विंग से हुई, जहां प्री-नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मासूमियत और खुशी के साथ इस पर्व को मनाया। स्कूल परिसर को सितारों, उपहारों और भव्य रूप से सजे क्रिसमस ट्री से सजाया गया, जिससे वातावरण खुशियों और उमंग से भर गया।

इस अवसर पर बच्चों को प्रभु यीशु मसीह के जन्म और सांता क्लॉज़ की कहानी के बारे में बताया गया, जिससे प्रेम, करुणा, साझा करने और उदारता जैसे शाश्वत मूल्यों को सुदृढ़ किया गया। इस दौरान लाल और सफेद परिधानों में सजे बच्चों ने ‘शेयर एंड केयर’ की भावना को सजीव रूप में प्रस्तुत किया, जो पूरे आयोजन का मूल संदेश रहा।

उत्सव को और भी व्यापक बनाते हुए कक्षा I से VIII तक के विद्यार्थियों ने एसडीजी–13 (जलवायु कार्यवाही) के अनुरूप रचनात्मक और पर्यावरण-अनुकूल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। कक्षा मेंटर्स और कला विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित इन गतिविधियों में आनंद के साथ-साथ रचनात्मकता, सहयोग और पर्यावरणीय जागरूकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। आयु-उपयुक्त गतिविधियों में कक्षा I के लिए क्रिसमस ट्री सजावट, कक्षा II के लिए क्रिसमस कैप निर्माण, कक्षा III–IV के लिए बेल सजावट तथा कक्षा V के लिए कुकी सजावट शामिल रही।

वहीं प्रतिस्पर्धात्मक और सहयोगात्मक भावना को बढ़ावा देते हुए कक्षा VII और VIII के विद्यार्थियों ने हाउस मेंटर्स के मार्गदर्शन और साथियों के सहयोग से ‘डेलिकेसीज़ फॉर स्वीट टूथ’ शीर्षक से इंटर-हाउस डेज़र्ट मेकिंग गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन उत्सवों ने न केवल क्रिसमस की खुशियां फैलाईं बल्कि प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा VIII तक के विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीमवर्क और जिम्मेदार उत्सव मनाने की सोच को भी प्रोत्साहित किया, जिससे यह पर्व सभी के लिए एक सार्थक और अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

You may also like

Leave a Comment