



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा नीया सेबेस्टियन ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा व अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने न केवल एचएमवी का नाम रोशन किया बल्कि भारतीय साइकिलिंग के क्षेत्र में एक नई उम्मीद भी जगाई। नीया सेबेस्टियन ने इस प्रतियोगिता में टीम स्प्रिंट, इंडिविजुअल स्प्रिंट और केइरिन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नीया सेबेस्टियन ने युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल स्थापित की है। पहले भी नीया सेबेस्टियन ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए अपनी विलक्षणता का परिचय दिया है। उसने एशियन चैंपियनशिप-2024 में टीम स्प्रिंट में स्वर्ण पदक, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2024 में छठा स्थान व नेशनल चैंपियनशिप-2024 में टीम स्प्रिंट में तृतीय स्थान, इंडिविजुअल टाइम ट्रायल में तीसरा स्थान हासिल कर सदैव एच.एम.वी. का नाम बुलंदियों तक पहुंचाया है।
वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने उसकी इस उपलब्धि पर उसे व स्पोर्ट्स टीम को हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि यह सफलता नीया सेबेस्टियन की सख्त मेहनत, दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है। उसकी यह जीत महाविद्यालय व देश दोनों के लिए प्रेरणास्रोत है। प्राचार्या ने आशा व्यक्त की कि नीया सेबास्टियन भविष्य में भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करेगी एवं संस्थान नीया की इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है। इस अवसर पर स्पोर्ट्स विभाग से डॉ. रमनदीप कौर व प्रगति ने भी नीया सेबेस्टियन को उसकी उपलब्धि पर बधाई व शुभाशीष दिया।
