Friday, November 28, 2025
Home एजुकेशन इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की छात्रा ने स्टेट-लेवल पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता नकद पुरस्कार

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की छात्रा ने स्टेट-लेवल पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता नकद पुरस्कार

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाउन गर्व से घोषणा करता है कि कक्षा सातवीं ‘डी’ की छात्रा प्राची बांसल ने स्टेट-लेवल पेंटिंग प्रतियोगिता 2025 में भाग लेकर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की। यह प्रतियोगिता इंदरधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5, पंचकूला, हरियाणा में आयोजित की गई। यह कार्यक्रम भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) द्वारा “एनर्जी कंसर्वेशन-प्रोटेक्ट नेचर्स गिफ्ट्स, एम्ब्रेस सस्टेनेबल शिफ्ट्स!” थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

प्राची ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित अवसर हासिल किया तथा अपनी उत्कृष्ट रचनात्मकता और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करते हुए ₹3000/- का नकद पुरस्कार और एक उपहार हैम्पर जीता। उसकी अद्वितीय कलात्मक प्रतिभा और समर्पण ने विद्यालय को गौरवान्वित किया क्योंकि उसने राज्य के चुनिंदा युवा कलाकारों में अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने प्राची को हार्दिक बधाई दी तथा उनकी रचनात्मक यात्रा में निरंतर सफलता की कामना की।

You may also like

Leave a Comment