Friday, November 21, 2025
Home एजुकेशन PCMSD कॉलेज ने कल्याणी पब्लिशर्स द्वारा बुक एग्जीबिशन का किया आयोजन

PCMSD कॉलेज ने कल्याणी पब्लिशर्स द्वारा बुक एग्जीबिशन का किया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के पीसीएम एस.डी कॉलेज फॉर विमेन की लाइब्रेरी एडवाइजरी कमेटी ने पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और स्टूडेंट्स को कई तरह की किताबों तक पहुंच देने के लिए कॉलेज कैंपस में एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया। कल्याणी पब्लिशर्स ने लिटरेचर, साइंस, कॉमर्स, मैनेजमेंट और जनरल नॉलेज जैसे अलग-अलगविषयों पर किताबों का समग्र प्रदर्शन किया।

इस एग्जिबिशन का मकसद विद्यार्थियों को अपने सिलेबस से हटकर और नियमित पढ़ने की आदत डालने के लिए मोटिवेट करना था। यह इवेंट विद्यार्थियों और शिक्षकों के बहुत अच्छे फीडबैक के साथ खत्म हुआ। लाइब्रेरी एडवाइजरी कमेटी ने कॉलेज मैनेजमेंट और स्टाफ को उनके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में एकेडमिक एनरिचमेंट और पढ़ने की रूचि को और बढ़ावा देने के लिए इसी तरह के लिटरेरी इवेंट्स आयोजित करने की योजना की घोषणा की।

इस अवसर प्रेसिडेंट नरेश बुधिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट विनोद दादा, मैनेजिंग कमेटी के अन्य सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने, एकेडमिक जुड़ाव बढ़ाने और स्टूडेंट्स और अटेंडीज़ के बीच इंटेलेक्चुअल जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए लाइब्रेरी कमेटी के प्रयासों की सराहना की।

You may also like

Leave a Comment