Tuesday, October 14, 2025
Home एजुकेशन HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

HMV में रेडक्रास सोसायटी की ओर से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार आयोजित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में रेडक्रास सोसायटी अधीन इनर व्हील क्लब आफ जालंधर वैस्ट के सहयोग से ब्रेस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पूजा कपूर, ओरथोपैडिक सर्जन व प्रैसीडेंट रोटरी क्लब उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. सरीन ने मुख्य वक्ता व अन्य गणमान्य सदस्यों का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रकृति सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधारोपण भी किया गया। प्राचार्या डॉ. सरीन ने कहा कि सेमिनार का विषय आधुनिक युग से संबंधित है। छात्राओं को इस प्रकार की शिक्षा के माध्यम से उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। ब्रैस्ट फीडिंग एवं वैक्सीनेशन के बारे में डॉ. पूजा कपूर द्वारा छात्राओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी निश्चय ही उनके भावी जीवन में सहायक सिद्ध होगी एवं एक जिम्मेदार महिला के रूप में अपना वर्चस्व स्थापित करेगी।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए डॉ. पूजा कपूर ने कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है जो उन्हें आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है और उसको प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। मां के दूध में प्रोटीन, विटामिन, खनिजों सहित सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे के विकास का उत्कृष्ट स्रोत हैं। मां का दूध बच्चे को कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है।

अंत में रेडक्रास सोसायटी के एडवाइजर दीपशिखा ने मुख्य वक्ता व अन्य सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी  इंचार्ज पवन कुमारी एवं कॉलेज मेडिकल आफिसर डॉ. जसबीर कौर भी उपस्थित रही।

You may also like

Leave a Comment