Sunday, August 24, 2025
Home एजुकेशन HMV की बायोइनफॉरमैटिक्स की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

HMV की बायोइनफॉरमैटिक्स की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय की एमएससी बायोइनफॉरमैटिक्स सेमेस्टर एक व तीन की छात्राओं ने जीएनडीयू परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज को गौरवान्वित किया। सेमेस्टर एक में दलजीत कौर ने 9.17 एसजीपीए, सिमरन जस्सल ने 8.67 एसजीपीए तथा सिमरन ने 7.33 एसजीपीए प्राप्त किए।

वहीं सेमेस्टर तीन में लवलीन कौर ने 9.88 एसजीपीए, मीनल महेंद्र ने 9.83 तथा रवीशा बिरवाल ने 9.63 एसजीपोए प्राप्त किए। कॉलेज के प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह तथा पूर्णिमा भी उपस्थित थी।

You may also like

Leave a Comment