Monday, April 21, 2025
Home एजुकेशन मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2024 में हुई 70 प्रतिशत प्लेसमेंट

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में 2024 में हुई 70 प्रतिशत प्लेसमेंट

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में साल 2024 में 70 प्रतिशत से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट मिला, जिनमें से 30 प्रतिशत छात्रों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ। उच्चतम पैकेज 3 लाख 90 हजार वार्षिक रहा तथा औसत पैकेज करीब 2 लाख 75 हजार रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने बताया गया कि 35 प्रतिशत छात्रों का चयन उच्च शिक्षा के लिए हुआ, जो एक तरह से प्लेसमेंट है। डिप्लोमा छात्रों को डिग्री में लेटरल प्रवेश के माध्यम से दूसरे वर्ष में प्रवेश मिलता है। 10 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू किया और उद्यमी बनने का अपना सपना पूरा किया।

फार्मेसी विभाग के 20 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न फार्मा कम्पनियों एवं अस्पतालों में हुआ। 17 विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा 2 विद्यार्थियों ने अपनी स्वयं की रसायन शास्त्र शाखा शुरू की। ऑटोमोबाइल विभाग के 14 छात्रों का चयन विभिन्न ऑटो कम्पनियों के लिए हुआ तथा चार छात्रों ने उच्च शिक्षा का विकल्प चुना।

इसी प्रकार सिविल से 13, इलेक्ट्रिकल विभाग से 30, मैकेनिकल से 11, इलेक्ट्रॉनिक्स से 15 तथा कंप्यूटर से 27 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला। प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने कहा कि यह देखा गया है कि डिप्लोमा कोर्स में अधिक विद्यार्थी उच्च शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं। छात्रों को प्लेसमेंट के बारे में जागरूक करने और कंपनियों में नौकरी के लिए तैयार करने के लिए कॉलेज में एक फिनिशिंग स्कूल चलाया जाता है। पिछले वर्ष 2024 में कॉलेज के कुल 114 छात्रों को प्लेसमेंट मिला।

उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के साहिबानों, प्लेसमेंट अधिकारी राजेश कुमार तथा विभागों के टीपीओ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य ने यह भी बताया कि भारत की राष्ट्रीय नीति के तहत इस महाविद्यालय में विद्यार्थियों को उद्यमी बनने तथा देश के विकास में योगदान देने तथा नए रोजगार सृजित करने के लिए तैयार किया जाता है।

You may also like

Leave a Comment