Sunday, April 20, 2025
Home एजुकेशन सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 98 विद्यार्थियों ने GNDU के परिणामों में प्राप्त की मेरिट पोसिशन्स

सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के 98 विद्यार्थियों ने GNDU के परिणामों में प्राप्त की मेरिट पोसिशन्स

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एड. सेमेस्टर-3 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के वि‌द्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी मेरिट में स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के 98 विद्यार्थियों ने 9.00 एसजीपीए हासिल किए।

इस परीक्षा परिणाम में कॉलेज के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वि‌द्यार्थियों में चाहत सेखरी, मनजीत कौर, बलजीत कौर, कोमलदीप, गरिमा जैन, ओंकारजीत, सिमी अग्रवाल, तवलीन चुघ, भानु शर्मा, मयक गुप्ता, सुखदीप कौर, वेनिका चोपड़ा, सतिंदर कौर, सोनिया, किरण, रितिका, राधिका, सिमरन, शिखा डडवाल, सत्यम खुराना, भारती, पूजा देवी, संगम, दीक्षा शर्मा, तानिया, मानवी चोपड़ा, तरनजोत कौर, अनुभा सहगल, चाहत चतरथ, नीलम, कुशमिता, अनुरीत, अमृत कौर, गोनिका, मनिदर कौर, तानिया ने उच्च अंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. अलका गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई दी तथा ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा व चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कॉलेज विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You may also like

Leave a Comment